खेल

धाकड़ : शुभमन गिल ने टीम इंडिया की पहली पारी में 65 गेंदों पर नाबाद 45 रनों की पारी खेली

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को करीब दो साल पहले ही टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल जाना चाहिए था. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में डेब्यू किया.
शुभमन गिल ने टीम इंडिया की पहली पारी में 65 गेंदों पर नाबाद 45 रनों की पारी खेलते हुए सभी को प्रभावित किया है. अगरकर ने एक टीवी चैनल से कहा, शुभमन गिल को पहले ही मौका मिल जाना चाहिए था. वह बस तैयार रहते हैं. आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि उनमें संभावनाएं है.’ शुभमन गिल ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए और चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 61 रनों की अच्छी साझेदारी की है. अगरकर ने कहा, ‘इतने कम समय में यह आसान नहीं हो सकता, लेकिन हर उस गेंद के साथ, जोकि उन्होंने खेली है, उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.’ अगरकर ने कहा, ‘हां, उन्हें एक मौका मिला है, उन्हें किस्मत का भी थोड़ा साथ मिला है, जिसकी आपको कई बार जरूरत है. उम्मीद है कि वह आगे बढ़ सकते हैं.’

Related Articles

Back to top button