बिहार की बड़ी खबर आरसीपी सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां आरसीपी सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. पटना में हो रही जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन यह फैसला लिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया था जिसे सर्वसम्मति से तमाम सदस्यों ने समर्थन दिया.
आरसीपी सिंह की गिनती नीतीश कुमार के सबसे खास नेताओं में होती है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में खुद नीतीश कुमार ने भी कहा कि आरसीपी सिंह संगठन का काम काफी पहले से देख रहे हैं.
वो संगठन में महासचिव का पद भी संभाल रहे हैं और राज्यसभा के सदस्य भी हैं लिहाजा उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव है. नीतीश कुमार के इस प्रस्ताव पर सभी ने हामी भरी और ये तय हो गया कि आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. मालूम हो कि बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी के सांगठनिक ढांचे में परिवर्तन और फेरबदल होगा.