उत्तर प्रदेश में कोरोना ने किया तांडव 24 घंटे में आये 1102 नए मामले
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1102 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 5,81,080 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 8,293 हो गई है.
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में 15,875 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 7,107 लोग घरों में आइसोलेशन में हैं और 1,690 अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं.
उन्होंने बताया कि 5,56,912 लोग अब तक वायरस से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक कानपुर नगर में तीन, बरेली और रायबरेली से दो-दो और लखनऊ, गाजियाबाद, बलिया, बाराबंकी, इटावा, रामपुर तथा भदोही से एक-एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी से हुई है.
बुलेटिन में कहा गया है कि लखनऊ में महामारी के 229 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने कहा कि जो लोग ब्रिटेन से आए हैं, वे अपनी जांच आरटीपीसीआर विधि से अवश्य कराएं.
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,545 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर एवं भोपाल में दो-दो और जबलपुर, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं झाबुआ में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 857 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 567, उज्जैन में 101, सागर में 147, जबलपुर में 238 एवं ग्वालियर में 195 लोगों की मौत हुई है.