LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए बचे बस कुछ दिन यहाँ जाने बेहद आसान तरीका ?

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लास्ट डेट में अब सिर्फ चार दिन बचे हैं. 31 दिसंबर को लास्ट डेट है और अब अगर आपने देर की तो काम बिगड़ जाएगा. इसलिए देर किस बात की हम आपको बताते हैं कि खुद ही आयकर रिटर्न किस तरह से आसानी से फाइल कर सकते हैं…

आयकर विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर 2020 तक असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए करीब 4.15 करोड़ आयकर रिटर्न फाइल हुए हैं. आखिरी समय की जल्दबाजी से बचने के लिए आप भी जल्द से जल्द अपना आईटीआर फाइल कर लें.

आईटीआर भरना बेहद आसान है. ये काम मुश्किल से 15 मिनट का है. हम यहां आपको बताते हैं कि नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑनलाइन ITR कैसे भरा जा सकता है.

सबसे पहले ITR फाइल करने के लिए अपना PAN, Aadhaar, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS वगैरह अपने पास निकाल कर रख लें. आप जो डिटेल भरेंगे उसके लिए ये सब जानकारियां काम आएंगी.

अब यह पता करें कि आप को कौन सा-फॉर्म भरना होगा. उदाहरण के लिए ITR 1 ‘सहज’ फॉर्म उन नागरिकों के लिए है, जिनकी कुल आय 50 लाख रुपये तक है. उन्हें सैलरी, एक हाउस प्रॉपर्टी से किराया, सेविंग्स अकाउंट पर हासिल ब्याज आदि के जरिए कुल 50 लाख रुपये सालाना तक आमदनी होती है.

ऑनलाइन ITR दो तरीकों से भरा जा सकता है. पहला तरीका है ITR फॉर्म डाउनलोड कर, फॉर्म ऑफलाइन भरकर XML फाइल अपलोड करना. दूसरा तरीका है सभी डेटा सीधे ऑनलाइन ई-फाइलिंग पोर्टल पर भरकर सबमिट करना.

1. सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
2. अगर आप पहली बार रिटर्न भर रहे हैं तो अपने आप को यहां रजिस्टर्ड करें. इसके लिए आपको अपनै पैन और अन्य डिटेल भरने की जरूरत पड़ेगी. अगर आपने पिछले सालों में रिटर्न भरा है तो आप ऑलरेडी रजिस्टर्ड होंगे. आपको विभाग से एक यूजर आईडी, पासवर्ड मिलेगा.
3.. यूजर आईडी (PAN), पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड एंटर कर लॉग इन करें.
3. ‘e-File’ टैब पर जाएं और Income Tax Return लिंक पर क्लिक करें.

4. सबसे पहले ये चुनें की कौन सा ITR फॉर्म भरना है. फिर यह सलेक्ट करें कि असेसमेंट ईयर कौन सा है.अभी जो आप आईटीआर भरने जा रहे हैं, उसके लिए असेसमेंट ईयर 2020-21 है.
5. इसके बाद आटीआर फॉर्म नंबर, फाइलिंग टाइप और सबमिशन मोड सलेक्ट करें.
5. अगर ओरिजिनल रिटर्न भर रहे हैं तो ‘Original’ टैब पर क्लिक करें. अगर रिवाइज्ड रिटर्न भर रहे हैं तो ‘Revised Return’ पर क्लिक करें.
7. इसके बाद Prepare and Submit Online को चुनें फिर Continue को क्लिक करें

8. इसके बाद नए पेज में दी गई सभी जानकारियों को भरें और सेव करते रहें, क्योंकि सेशन टाइम आउट हुआ तो भरी गई सभी जानकारियां गायब हो जाएंगी
9. इसमें आपको निवेश की सभी जानकारियां, हेल्थ और जीवन बीमा पॉलिसी आदि की जानकारियां भरनी हैं.
10. सभी जानकारियां भरने के बाद अंत में Verification का पेज आएगा, जिसे आप चाहें तो उसी समय वेरिफाई कर दें, नहीं तो 120 दिन के अंदर वेरिफाई कर सकते हैं.
11. इसके बाद Previwe and submit पर क्लिक करें और ITR को सबमिट करें

Related Articles

Back to top button