LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश : कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लखनऊ में गाय के अस्थि कलश के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को लखनऊ में गाय के अस्थि कलश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज यूपी में अघोषित आपातकाल है. गाय और किसानों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी यात्रा करना चाहती है तो सरकार आखिर हमें क्यों रोक रही है?

एक गाय का अस्थि कलश दिखाते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये अस्थि कलश हम ललितपुर से लाए हैं, जहां गाय माता ने दम तोड़ा था. इसमें वहां की मिट्टी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस अस्थि कलश को चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में विसर्जित करना था, लेकिन सरकार हमें जाने नहीं दे रही है, अब सरकार बताए इस अस्थि कलश को कब विसर्जित करना है?

राज्य में गायों की कथित दुर्दशा पर योगी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में गाय माता सरकारी उदासीनता और चारे की कमी के कारण मर रही हैं.

ललितपुर से जो वीडियो आया वह विचलित करने वाला था, मैनपुरी से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र लिखकर सरकार को सुझाव दिया था कि इस पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन सरकार ने नहीं सुनी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने शनिवार को उन्हें उठा कर ललितपुर पुलिस लाइन में रखा. उनके साथ अपराधिक व्यक्ति की तरह व्यवहार किया गया. यही नहीं मध्य प्रदेश में भी उन्हें रोका गया है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा इसके बाद रात को मेरे घर में कैद कर दिया गया, क्या यूपी में किसानों और गौ को बचाने के लिए यात्रा निकालना गुनाह है? योगी जी आप ही सुनिश्चित कर दीजिए कि हम सरकार की नीतियों के खिलाफ कब यात्रा निकालें?

बीजेपी जब हैदराबाद और बंगाल में यात्रा निकालती है और सभाएं करती है तो कोई रोक-टोक नहीं है, लेकिन यूपी में कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता जब आंदोलन करता है तो सरकार दमन की राजनीति करती है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता गाय और किसानों को बचाने के लिए संकल्पित है. हम इस दमन का मुकाबला करेंगे, सरकार लाख जतन कर ले हम रुकेंगे नहीं. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार के मंत्री पशुधन घोटाले में लिप्त रहे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

गाय का अस्थि कलश लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेकर बैठ गए कांग्रेस नेता, योगी  से पूछा- कब विसर्जित करें - up congress president ajay kumar lallu cow  politics press conference ...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम कभी गुड़ तो कभी गाय को रोटी खिलाते हुए दिखाई पड़ते हैं और फोटो वायरल करके यह साबित करने का ढोंग करते हैं कि गाय की रक्षा के लिए वह प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अब उनका असली चेहरा उजागर हो चुका है. यूपी में गाय मर रही हैं. यह बीजेपी वाले सिर्फ गाय माता के नाम का उपयोग कर रहे हैं, पैसे की लूट हो रही है.

गाय से कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता जताते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हमारी पार्टी को गाय से लगाव है, हम उसे माता की संज्ञा देते हैं, यूपी में गाय को बचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और हमारी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि गाय माता को बचाने, उसकी रक्षा और सुरक्षा के लिए कांग्रेस सड़क और सदन दोनों जगह लड़ेगी.

Related Articles

Back to top button