क्रिसमस के बाद आई बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी जाने निफ्टी के क्या है हाल ?
क्रिसमस के बाद आज खुले शेयर बाजार हरे निशान में दिख रहे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ 47,153 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंकों की तेजी के साथ 13,815 पर खुला.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार भी मजबूत रहे. कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 381 अंकों की उछाल के साथ 47,354.71 तक चला गया. इसी तरह निफ्टी 116 अंकों की तेजी के साथ 13,865.45 तक चला गया.
शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी पर करीब 1213 शेयरों में तेजी और 228 में गिरावट आयी. भारतीय रुपया आज सपाट खुला है. रुपया डॉलर के मुकाबले आज 73.52 पर खुला. गुरुवार को रुपया 73.54 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को क्रिसमस की वजह से करेंसी बाजार बंद था.
पिछले हफ्ते गुरुवार को ही कारोबार का अंतिम दिन था. शुक्रवार को क्रिसमस की वजह से शेयर बाजार बंद था. इस तरह शुक्रवार से रविवार तक लगातार तीन दिन बाजार बंद रहा.
पिछले हफ्ते देश की टॉप- 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के संयुक्तरूप से मार्केट कैप में 60,198.67 करोड़ रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे अधिक लाभ इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हुआ.
शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 299 अंकों की तेजी के साथ 46,743 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71 अंक की तेजी के साथ 13,672.15 पर खुला.
सेंसेक्स दिन भर हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 529 अंकों की उछाल के साथ 46,973.54 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी करीब 148 अंकों की उछाल के साथ 13,749.25 पर बंद हुआ.