LIVE TVMain Slideखबर 50देश

शिमला पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर लगभग 42 हजार लोगों के काटे चालान

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में मास्क लगाना अनिवार्य कर रखा है. हिमाचल में मास्क नहीं लगाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है.

प्रदेश में नवंबर महीने के अंत तक जुर्माने की राशि 500 रुपये थी. लेकिन बाद में कोरोना के मामलों में वृद्धि के चलते सरकार ने इस राशि को बढ़ा दिया था.

प्रदेश भर में मास्क नहीं पहनने पर अब तक 42 हजार लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. इन लोगों से पुलिस ने चालान के रूप में 2.15 करोड़ रुपये की राशि वसूल की है. पुलिस मुख्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है.

इसमें कहा गया है कि कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों को हिमाचल पुलिस सख्ती से लागू करा रह रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सामाजिक समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के इक्ठ्ठा होने पर मनाही है.

पुलिस ने इस नियम का उल्लंघन करने पर अब तक 17 एफआईआर दर्ज की हैं और 55 चालान काटे हैं. समारोह में निर्धारित सीमा का उल्लंघन करने को लेकर 2 लाख रुपये से ज्यादा की राशि चालान के रूप में वसूल की जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button