मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा का जारी हुआ नोटिफिकेशन
मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा – 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू होकर 10 फरवरी 2021 तक चलेगी. कैंडिडेट्स इस परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन की पीडीएफ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल साईट पर प्राप्त कर सकेंगें. एमपी राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार को आयोजित की जायेगी.
कुल पदों की संख्या: 111 पद
सहायक वन संरक्षक { Assistant Conservator of Forest }– 06 पद
वन क्षेत्रपाल {Forest Ranger}– 105 पद
एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा संबंधी विज्ञापन जारी होने की तारीख: 28 दिसंबर 2020
राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 11-01-2021 दोपहर 12:00 बजे
राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि और शुल्क का भुगतान: 10-02-2021 दोपहर 12:00 बजे
ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की तिथि: 15-01-2021 से 12-02-2021
एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 11-04-2021
राज्य वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 06-04-2021 से 10-04-2021 तक
कैंडिडेट्स को सहायक वन संरक्षक के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणिशास्त्र, भू-विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, कृषि, वानिकी, पर्यावरण विज्ञान, पशुचिकित्सा विज्ञान विषयों में से किसी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
वन क्षेत्रपाल के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से विज्ञान / यांत्रिकी / कृषि विज्ञान / वानिकी में स्नातक उपाधि या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. कैंडिडेट्स स्नातक में भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणिशास्त्र, भू-विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, कृषि, वानिकी, पर्यावरण विज्ञान में से कोई एक विषय अवश्य होना चाहिए.
सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
सहायक वन संरक्षक के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष
वन क्षेत्रपाल के लिए अधिकतम आयु: 33 वर्ष
आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स {प्रदेश के मूल निवासी} को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: 250 / -रूपये
अनारक्षित और अन्य दूसरों के लिए – 500/- रूपये
इन पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा. सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा, राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के साथ ही होगी अर्थात इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को भी वही प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी जो राज्य सेवा परीक्षा के लिए आयोजित की जाएगी.