उत्तर प्रदेश
भारी हंगामे के बीच विधान परिषद में पेश हुआ अनुपूरक बजट
विधान परिषद में सोमवार को भारी हंगामे के बीच 2018-19 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया। 38 हजार करोड़ से अधिक के अनुपूरक प्रस्तावों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जुड़ी योजनाएं व आयुष्मान भारत योजना को महत्व दिया गया है। हंगामे के चलते कल सुबह 11 बजे तक के लिए परिषद स्थगित कर दिया गया है।
इससे पहले देवरिया कांड व प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर विधान परिषद में सपा, बसपा व कांग्रेस के सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा। सपाइयों ने कानून-व्यवस्था पर सरकार के असफल रहने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा। हंगामा देख सदन की कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई थी।
11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होते ही सपा के सदस्य वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सपाई सदन में पहले ही पोस्टर बैनर लेकर पहुंचे थे।