दिल्ली एनसीआरप्रदेश

कोरोना वायरस: शिक्षा की भरपाई के लिए कोई वैक्सिन नहीं बन पाएगी : मनीष सिसोदिया

मंडावली स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर तीन में मिड डे मिल योजना के तहत आयोजित राशन किट वितरण समारोह में मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम सभी के सामने कोरोना संकट आया है। ऐसे में महीनों सब बंद रहा बाज़ार, रेल, मॉल आदि लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान स्कूलों को हुआ शिक्षा की भरपाई के लिए कोई वैक्सिन नहीं बन पाएगी। हम सुबह प्रार्थना करते हैं कि स्कूल जल्दी खुलें।

इस दौरान जब सब बंद है तो ईश्वर भी परीक्षा ले रहा है कि हम सब बंद कर दें या परिश्रम करें। हमारा शिक्षा विभाग पूरी शिद्दत से लगा है कि बच्चों की पढ़ाई का कोई नुकसान न हो। पूरे विवेक के साथ ऑनलाइन कक्षा शुरू कोई। पूरी दुनिया मे सबसे बेहतर ऑनलाइन कक्षा दिल्ली सरकार के स्कूलों में हो रहा है। वहीं, मिड डे मिल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने विचार बनाया की मिड मिल में जो पैसे खर्च होते थे वो खाते में जाएं।

पैसा और जगह भी खर्च हो जाता है, ऐसे में बच्चों केके स्वास्थ का नुकसान हो जाता है। बच्चों का खान उनके घर ही पहुंचाया जाए। पूरी दिल्ली में 8 लख अभिभावकों को उनके बच्चों के लिए राशन दिया जाएगा। यह योजना तब तक चलेगी जब तक हम आश्वस्त न हो जाएं कि अब कोरोना का संकट खत्म हो गयाऔर बच्चों को स्कूल बुलाया जाए।

Related Articles

Back to top button