दिल्ली में कड़ाके की ठंड लगातार जारी चल रही शीत लेहेर
दिल्ली समते पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. यानी इस बार नए साल की पार्टी पर ठंड का असर दिख सकता है.
मौसम विभाग का कहना कि 31 दिसंबर तक तापमान में कोई इजाफा नहीं होगा. 1 जनवरी के बाद तापमान बढ़ना शुरू होगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल इस वक्त शीतलहर चल रही है और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
Dense to very dense fog in some pockets very likely over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi and Uttarakhand during next 3-4 days. Dense fog in isolated pockets very likely over Uttar Pradesh during next 3 days and over Rajasthan during next 2 days: India Meteorological Dept
— ANI (@ANI) December 29, 2020
भारत मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा उत्तराखंड के कुछ इलाकों में घना कोहरा बना रह सकता है. वहीं राजस्थान में अगले 3 दिन तथा उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घने कोहरे की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग ने इसके साथ ही बताया कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रह सकता है. सफदरजंग में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया
जो रविवार रात को 5.6 डिग्री सेल्सियस था आईएमडी ने बताया कि आया नगर और लोधी रोड मौसम केंद्रों ने न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस और 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
Cold wave conditions in Delhi to persist for the next two days. From January 1, the temperature will rise in the national capital: Kuldeep Srivastava, Regional Head, IMD Delhi pic.twitter.com/a3M8UNCS9J
— ANI (@ANI) December 29, 2020
यदि मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, तो मौसम विभाग शीत लहर घोषित करता है. तापमान के दो डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाने पर अत्यंत शीत लहर की घोषणा की जाती है.
आईएमडी ने कहा कि तापमान 31 दिसंबर को और भी गिर सकता है. उसने बताया कि शहर के कई हिस्सों में आगामी तीन दिन में शीत लहर की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है.