LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य

डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए ये राहत भारी खबर

डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के हजारों छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है. विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की आपत्तियों को महज 10 दिनों में निपटाने की बात कही है.

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अशोक मित्‍तल ने बताया कि हेल्‍प डेस्‍क के कार्य करने के तौर-तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अब आवेदन करने के 10 दिन में गलतियां ठीक कर डिग्री और अंकतालिकाएं छात्रों के घर पहुंचाई जा रही हैं। इससे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हजारों की तादाद में छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी.

वीसी प्रो. मित्‍तल ने बताया कि एक हफ्ते में लगभग 500 आवेदनों को निस्तारित किया जा रहा है. प्रो. यूसी शर्मा ने बताया कि आवेदन करने के बाद छात्रों को शिकायत नंबर दिया जा रहा है.

छात्र से सात दिन बाद वेबसाइट पर हेल्प डेस्क पोर्टल पर इस नंबर से आवेदन का स्टेटस देखने को कहा जाता है. आवेदन मिलने के बाद एजेंसी को गलती ठीक कर डिग्री या अंकतालिका तैयार करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जा रहा है. पीके सिंह को हेल्प डेस्क का समन्वयक बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button