LIVE TVMain Slideखबर 50देश

हरियाणा के नारनौल में तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर मंगलवार को और तेज हो गई. जबकि दोनों राज्यों में हिसार के अलावा नारनौल, अमृतसर और चंडीगढ़ सहित कई स्थानों पर पिछली रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही.

मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हिसार में तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे दर्ज किया गया. वहीं अमृतसर में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण दोनों राज्यों में सुबह कई स्थानों पर दृश्यता कम हो गई.

हरियाणा के नारनौल में भी तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के करनाल, सिरसा, रोहतक और अंबाला में तापमान क्रमश: 2.6 डिग्री सेल्सियस, 2.5 डिग्री सेल्सियस, 2.6 डिग्री सेल्सियस और 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब में भी ठंड का कहर जारी है. जबकि लुधियाना में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो हलवारा में तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस और आदमपुर में 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसके अलावा बठिंडा, फरीदकोट, पटियाला और पठानकोट में भी रात बेहद ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.1 डिग्री सेल्सियस, 2.9 डिग्री सेल्सियस, 3.6 डिग्री सेल्सियस और 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने दोनों राज्यों में अगले दो दिनों तक भीषण ठंड रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में 12 दिसंबर की रात को कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी थी. 13 दिसंबर को दिन का तापमान 26 डिग्री से गिरकर 14 डिग्री पर आकर स्थिर हो गया था.

यह तापमान 5 दिन तक लगातार स्थिर रहा. इस बीच रात का तापमान भी 4 डिग्री तक पहुंच गया था. 18 दिसंबर को विंड पैटर्न में बदलाव आ गया. उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के संग दक्षिणी हवाएं मिल गई. इस कारण दिन के तापमान का बढ़ना शुरू हो गया, लेकिन एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं.

Related Articles

Back to top button