हिमाचल प्रदेश में 1334 कांस्टेबलों की भर्ती को मिली मंजूरी
हिमाचल प्रदेश में 1334 कांस्टेबलों की सीधी भर्ती होगी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस मुख्यालय को भर्ती की मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग से हरी झंडी के बाद अब अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की ओर से इस संबंध में डीजीपी को पत्र जारी किया गया है.
इस मंजूरी के साथ ही अब पुलिस मुख्यालय ने भर्ती की अधिसूचना जारी करने को लेकर कवायद शुरू हो गई है. डीजीपी संजय कुंडू के अनुसार, भर्ती के लिए आवेदन से लेकर अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए तिथि तय होगी. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भर्ती कराने करवाने का ध्यान रखा जाएगा.
पत्र के अनुसार, सरकार ने 1067 पुरुष और 267 महिला कांस्टेबल के पद भरने को हरी झंडी दी है, जिसमें सामान्य ड्यूटी के 976 पुरुष, 91 चालक कांस्टेबल के अलावा 267 महिला कांस्टेबल के पद के शामिल हैं.
गौरतलब है कि जयराम सरकार ने बजट सत्र के दौरान सिपाही भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन कोविड के चलते भर्ती प्रक्रिया टल गई थी. मुख्यालय ने इस संबंध में पत्राचार किया तो लंबे मंथन के बाद आखिरकार अब सरकार ने पद भरने की मंजूरी दे दी है.