मध्य प्रदेश
सीएमओ के नाम पर 5500 रुपए की रिश्वत लेते लेखापाल पकड़ाया
रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम पर 5500 रुपए की रिश्वत ले रहे लेखापाल को पकड़ लिया। उसने यह पैसा लंबित बिलों के भुगतान के एवज में मांगा था। शिकायतकर्ता अभिषेक परौहा निवासी द्वारिका नगर रीवा का नगर परिषद गुढ़ में कई भुगतान के 42,000 रुपये के बिल लंबित थे।
जिसका भुगतान हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने लेखापाल के माध्यम से 5000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा दिनांक 24 अगस्त को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजीव सिन्हा से की गई।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की तस्दीक कराई गई और निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जैसे ही लगभग 1:20 बजे शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी लेखापाल दिनेश सिंह को जैसे ही रिश्वत दी तत्काल लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के होने से पूरे कार्यालय में हड़कंप की स्थिति देखी गई।