LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशविदेशस्वास्थ्य

ब्रिटेन से ग्रेटर नोएडा लौटे 188 यात्रियों मे मिला कोरोना कानया स्ट्रेन

ब्रिटेन से हाल ही में लौटे 188 यात्रियों की कोविड-19 की आरटीसी-पीसीआर जांच करायी गयी, जिनमें से दो लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं और इनमें से एक युवती ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस संक्रमण के नये प्रकार से संक्रमित पायी गयी है.

जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एल वाई ने बताया कि ब्रिटेन से आए 188 लोगों का कोरोना वायरस का आरटीसी-पीसीआर टेस्ट कराया गया. उसमें दो लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं.

उन्होंने बताया कि इन दो लोगों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई गई. उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट आई है, जिसमें एक युवती ‘यूके स्ट्रेन’ से संक्रमित पाई गई है. उन्होंने बताया कि युवती को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

डीएम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में यूके स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि उक्त मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गयी है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

उन्होंने बताया कि इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि यूके स्ट्रेन को लेकर दहशत में आने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से इसके उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

सुहास एल वाई ने बताया कि ब्रिटेन से आए लोगों की कोविड-19 की जांच की जा रही है और उन्हें क्वॉरंटीन में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच भारत में 33 हजार लोग ब्रिटेन से आए हैं. अलग-अलग एयरपोर्ट पर इनकी जांच हो रही है. देश में अब तक कुल 118 लोग कोरोनावायरस के नए खतरनाक रूप से ग्रसित पाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button