अमेरिका में कोने से हुई 24 घंटे में 3900 से ज्यादा मौतें तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में बीते 24 घंटे में हुई मौतों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3900 से ज्यादा मौतें हुई हैं.
अमेरिका में कोविड-19 की वजह से एक दिन में हुई मौतों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. यही नहीं, अमेरिका में कोरोना के मामलों की संख्या 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना के 2.34 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
वहीं, भारत में इस महामारी की चपेट में अभी तक 1.02 करोड़ लोग आ चुके हैं. जिसमें से 2.57 लाख केस एक्टिव हैं. इसके अलावा 98.60 लाख लोग इस महामारी से जंग जीत चुके हैं. भारत में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 1.48 लाख हो चुका है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,20,49,274 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,27,244 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
अमेरिका- 2 करोड़ से ज्यादा
भारत- 1.02 करोड़
ब्राजील- 76 लाख
रूस- 31 लाख
फ्रांस- 26.5 लाख
पिछले 24 घंटे में देश में मिले नए कोरोना मरीज- 21,821
पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 26,139
बुधवार को हुई मौतें- 299
देश में कोरोना के कुल मामले- 1,02,66,674
एक्टिव केस- 2,57,656
ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या- 98,60,280
कुल मौतें- 1,48,738
महाराष्ट्र- 50508
कर्नाटक- 12093
तमिलनाडु- 12092
दिल्ली- 10052
पश्चिम बंगाल- 9655
देश में लोगों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.99 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार नौवें दिन 3 लाख से कम रही. देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों का 2.56 प्रतिशत है.
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.