LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय शेयर बाजार में दिखा आज उतार-चढ़ाव

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने बुधवार को सकल आधार पर 1,824.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.15 पर खुला. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर दो महीने के उच्चतम स्तर 73.31 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. वहीं आज निफ्टी ने बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. निफ्टी ने इतिहास में पहली बार 14 हजार का स्तर छुआ है. निफ्टी आज के कारोबार में 14010.15 का हाई बना चुकी है. वहीं सेंसेक्स 47865.56 का हाई बना चुका है.

साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 7 अंकों की तेजी के साथ 47753.11 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 13970 के स्तर पर खुली है.

सरकार की कुल देनदारियां सितंबर 2020 के अंत तक बढ़कर 107.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं. जून के अंत तक यह 101.3 लाख करोड़ रुपये थीं. इस तरह तिमाही-दर-तिमाही आधार पर सरकार की देनदारियों में 5.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

सार्वजनिक ऋण प्रबंधन पर ताजा तिमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2020 के अंत तक कुल बकाया देनदारियों में सार्वजनिक ऋण का हिस्सा 91.1 प्रतिशत था.

Related Articles

Back to top button