दिल्ली में आज रात 9 बजे के बाद से बाहर निकलने पर बैन
साल 2020 के अंतिम दिन 31 दिसबंर को भीड़भाड़ पर नियंत्रण के लिए दिल्ली मेट्रो ने एक नया दिशानिर्देश जारी किया है. इसके अनुसार, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन ने से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है.
हालांकि, वहां से चलने वाली अंतिम ट्रेन तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है. नए साल के जश्न में होने वाली भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए कवायद की गई है.
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने इसके तहत यात्रियों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई है. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. इसके तहत हर राज्य की संक्रमण रोकने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली देश की राजधानी होने के कारण बाहर से आने वालों की संख्या काफी ज्यादा है.
ऐसे में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम इंतजाम करने की कवायद की जा रही है. दिल्ली मेट्रो ने इसके तहत ही 31 दिसंबर के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं.
देश-दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है. इस बीच नया साल 2021 भी दस्तक दे रहा है. हालांकि, इस बार इसका जश्न पहले जैसे नहीं रहेगा.
https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1344230052083367937?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1344230052083367937%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fdelhi-ncr%2Fbye-bye-2020-ban-on-exiting-delhi-rajiv-chowk-metro-station-after-9-pm-on-31-december-cgnt-3396952.html
कई राज्यों अपने यहां नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं. इस बीच दिल्ली में भी रात को कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में यह नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
साथ ही नए साल के जश्न समारोह पर बैन लगाया गया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का यह फैसला दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने लिया है
यह फैसला नए साल पर होने वाले समारोह और जश्न में भीड़ उमड़ने और कोविड नियमों की अनदेखी की आशंकाओं को देखते हुए लिया गया है. हालांकि, अंतरराज्यीय यातायात पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा.