LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशसाहित्य

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के कई पदों पर निकाली भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल के 7289 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.

पुरुष और महिला दोनों कैंडिडेट्स हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पदों भर्ती के लिए अपने आवेदन आयोग की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर 11 जनवरी 2021 से अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 फरवरी 2021 है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में 6000 पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन रद्द कर दिया था. इसके बाद आयोग ने नए सिरे से 7298 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है.

इसके मुताबिक नई भर्ती में 5500 पद पुरुष कांस्टेबल, 1100 पद महिला कांस्टेबल और 698 पद बटालियन दुर्गा-1 के लिए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुरुष कांस्टेबल- जनरल ड्यूटी, महिला कांस्टेबल- जनरल ड्यूटी, महिला कांस्टेबल- ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जानी हैं.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 30 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारम्भिक तारीख: 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तारीख: 10 फरवरी 2021
आवेदन शुल्क जैम करने की अंतिम तारीख: 13 फरवरी 2021
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा {सीबीटी}: 27 व 28 मार्च 2021

पुरुष कांस्टेबल – 5500 पद: (जनरल = 1980, एससी = 990, बीसीए = 770 , बीसीबी = 440, ईडब्ल्यूएस = 550, ईएसएमजीईएन = 385, ईएसएम-एससी = 110, ईएसएम-बीसीए = 110, ईएसएम-बीसीबी = 165)
महिला कांस्टेबल – 1100 पद: (जनरल = 396, एससी = 198, बीसीए = 154, बीसीबी = 88, ईडब्ल्यूएस = 110, ईएसएम-जनरल = 10, ईएसएम-एससी = 22, ईएसएम-बीसीए = 22, ईएसएम-बीसीबी = 33)
दुर्गा बटालियन में महिला कांस्टेबल – 698 पद: (जनरल = 252, एससी= 125, बीसीए = 97 बीसीबी = 56, ईडब्ल्यूएस = 70, ईएसएम-जनरल = 49, ईएसएम-एससी = 14, ईएसएम-बीसीए = 14, ईएसएम-बीसीबी = 21)

आयु सीमा {1 दिसंबर 2020 को}: कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी. धयान रहे कि जिन कैंडिडेट्स ने पिछले साल अगस्त में आवेदन किया था, उन्हें उम्र व फीस में छूट रहेगी.

वेतनमान: Rs.21700-69100 – Level-3, Cell-I.

अनारक्षित और अन्य राज्यों की महिला के लिए – 100 /- रूपये
अनारक्षित हरियाणा निवासी महिला के लिए – 50/- रूपये
एससी/ एसटी/ EWS के लिए – 25/- रूपये
एससी/ एसटी/ EWS {महिला} के लिए – 13 /- रूपये
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा

Related Articles

Back to top button