उत्तराखंड : उत्तरायणी कौथिग मेला का कोरोना प्रोटोकाल के साथ होगा शुरू
उत्तराखंड की राजजात यात्रा और छोलिया नृत्य की चाशनी में लिपटा उत्तरायणी कौथिग भले ही 14 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन खेलकूद प्रतियोगिताएं एक जनवरी से शुरू होंगी।
गुरुवार को आयोजन स्थल भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत सांस्कृतिक स्थल पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी जानकारी दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि कारोना संक्रमण के प्रोटोकाल के पालन के साथ आयोजन होगा। इससे पहले पर्वतीय समाज के गाैरव वीरचंद्र गढ़वाली और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया गया।
अध्यक्ष ने कहा कि वीरचंद्र गढ़वाली ने पूरे समाज को जोड़ने का काम किया तो अटल जी ने अपनी प्रखर बुद्धि के बल पर पूरे विश्व में देश की पताका फैलाई है। उन्होंने पर्वतीय महापरिषद के युवा व महिला प्रकाेष्ठ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
समारोह में महासचिव महेंद्र सिंह रावत सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। प्रवक्ता हेमंत ने बताया कि एक जनवरी को हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैटमिंटन टुर्नामेंट होगा तो शतरंत व कैरम प्रतियोगिताएं होंंगी। गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल बॉलीवॉल प्रतियोगिताएं भी होंगी।
पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेशचंद्र जोशी ने बताया कि उत्तरायणी कौथिग मेले के रूप में मनाया जाएगा। पर्वतीय सांस्कृतिक धरोहर व खानपान से लोगों को रूबरू कराने के लिए आयोजन होगा।