विदेश
मौलवी के उकसाने पर पाकिस्तान के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया
पाकिस्तान में बुधवार को हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. खैबर पख्तूनख्वाह के काराक इलाके में स्थानीय पुलिस ने इस घटना को लेकर रातभर छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ा.
बुधवार को एक मौलवी के उकसाने के बाद 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने यहां स्थित एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. मानवाधिकार संगठनों व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने हिंदू मंदिर पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है. अब तक 14 लोगों को पकड़ा गया है और जल्द ही और भी लोग हिरासत में होंगे.
यहां स्थित मंदिर के रेनोवेशन के लिए हिंदू समुदाय ने स्थानीय प्रशासन से अनुमति ली थी. इसके बाद ही भीड़ ने आकर यहां तोड़फोड़ मचा दी.