LIVE TVMain Slideदेशबिहार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान कहा स्वार्थ की नींव पर टिकी सरकार

सूबे में जारी सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.

तेजस्वी ने नई सरकार की गठन के 50 दिन पूरा होने के बावजूद अब तक वादों के अनुसार काम नहीं किए जाने को लेकर एनडीए को घेरा है और उनपर बिहार की जनता को फिर से ठगने का आरोप लगाया है. वहीं, तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए की सारी नौटंकी देख रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरवार को ट्वीट कर कहा कि घोर स्वार्थ की नींव पर टिकी बिहार की अनैतिक और अवैध सरकार ने मात्र 50 दिनों में ही 20 लाख नौकरियाँ युवा और संविदाकर्मी NDA की नौटंकी देख रहे हैं.

मालूम हो कि इन दिनों बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. अरुणाचल की घटना के बाद बिहार में जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में कड़वाहट आने की बात सामने आ रही है. वहीं, आरजेडी इस बात को मौके के रूप में देख रही है और सरकार में आने का हर संभव प्रयास कर रही है.

बीते दिनों आरजेडी के वरिष्ठ नेता अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरजेडी के साथ आने का खुला ऑफर तक दे दिया था. चौधरी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें, तो उनको 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्षी पार्टियां समर्थन कर सकती हैं.

वहीं, मंगलवार को आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा था बहुत जल्द जदयू के 17 विधायक आरजेडी के संपर्क में है. और कभी भी आरजेडी में शामिल हो सकते हैं. हम दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहते इसलिए उन विधायकों को कह दिया कि यदि वे 28 की संख्या में आते हैं तो उनका स्वागत है. उनकी संख्या जल्द ही 28 हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button