दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में एक बार फिर आउट पेशेंट डिपार्टमेंट सर्विस शुरू होने जा रही है. LNJP अस्पताल देश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है.
कोरोना संकट के चलते ही यहां पर ओपीडी सर्विस को लंबे वक्त तक बंद रखा गया था. लेकिन अब दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि LNJP और GTB अस्पताल को अब आंशिक रूप से कोविड अस्पताल बनाया जाएगा. बता दें कि LNJP 2,000 बेड की क्षमता के साथ देश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है, मार्च महीने से यहां पर ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थीं.
इससे अलग दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 1500 बेड के कोविड अस्पताल की सुविधा है. यहां पर भी ओपीडी सर्विस को बंद किया गया था. लेकिन अब इन अस्पतालों में जल्द OPD सेवा भी शुरू होंगी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में 677 पॉजिटिव केस पाए गए थे और 84 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी लगातार घट रहा है,
अभी यह 0.8 फीसदी है यानी 1000 टेस्ट करने पर महज आठ लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. 7 नवंबर को यह 15.26 फीसदी थी. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अस्पतालों में अब लगभग 85 फीसदी से ज्यादा बेड खाली हैं.
दिल्ली में कम होते कोरोना मामलों के बीच पूर्वी दिल्ली में संचालित अस्थाई कोरोना सेंटर को बंद करने का फैसला भी लिया गया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि खाली बेड्स को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि एलएनजेपी और जीटीबी जो पूरी तरह से कोरोना अस्पताल हैं, उन्हें पार्शियली किया जा रहा है.