LIVE TVMain Slideखेलदेश

उमेश यादव की पिंडली में लगी चोट टेस्‍ट सीरीज से हुए बाहर

भारतीय टीम को मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में चोटिल हुए उमेश यादव के रूप में एक और बड़ा झटका लग सकता है. एएनआई की खबर के अनुसार उमेश यादव ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टी नटराजन को मौका मिल सकता है.

खबर के अनुसार उमेश बुधवार की रात भारत के लिए रवाना हो गए हैं और अब उनकी नजर इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट होने पर है. उमेश से पहले भुवनेश्‍वर कुमार, इशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी भी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे.

दअसल मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के तीसरे दिन उमेश यादव चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. वह इस मैच में मैदान पर नहीं लौटे थे और अब काफ मसल्‍स में लगी चोट के कारण वह तीसरे टेस्‍ट से लगभग बाहर हो गए हैं.

दूसरे टेस्‍ट में यादव शानदार लय में नजर आ रहे थे. दूसरी पारी में उन्‍होंने जो बर्न्‍स को पवेलियन भेज दिया था. वह महज 3.3 ओवर ही गेंदबाजी कर सके. उमेश यादव जब चौथा ओवर फेंक रहे थे तो उनकी पिंडली की मांसपेशियां खींच गई.

उमेश यादव बेहद दर्द में थे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी चोट का जायजा लिया. उमेश यादव की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.

टी नटराजन तीसरे टेस्‍ट में टीम में उमेश यादव की जगह ले सकते हैं सीमित ओवर में नटराजन ने शानदार प्रदर्शन किया थानटराजन इस समय बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं.

उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. तीसरे और आखिरी वनडे में नटराजन ने 70 रन देकर दो विकेट लिए थे. इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज में 6 विकेट लिए थे

Related Articles

Back to top button