LIVE TVMain Slideखेलदेश

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का हुआ कार एक्सीडेंट

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का कार एक्सीडेंट हो गया है. ये हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ. वो अपने परिवार के साथ रणथंभौर जा रहे थे

उनकी गाड़ी ढाबे में घुस गई इस हादसे में अजहरुद्दीन को गंभीर चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं. दरअसल अजहरुद्दीन और उनके परिवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रणथंभौर जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक अजहरुद्दीन की कार कंट्रोल से बाहर हो गई थी और एक ढाबे में जा घुसी. ढाबे में काम करने वाला एक युवक वहां मौजूद था और इस हादसे में उसे चोट लग गई. उस युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे अजहरुद्दीन के साथ आ रहे एक व्यक्ति को हल्की चोट लगी है.

ये हादसा होने के बाद DSP नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे. मोहम्मद अजहरुद्दीन और उनके परिवार को होटल पहुंचाया गया बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन 1990 में टीम इंडिया के कप्तान बने और अपनी कप्तानी में उन्होंने भारत को 14 टेस्ट और 90 वनडे मैच जिताए हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1984 में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था. उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं और 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन का है.

Related Articles

Back to top button