LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य

उत्तर प्रदेश : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आईएएस टॉपर को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले प्रदेश के टॉप-10 आईएएस/आईपीएस युवाओं/युवतियों के घरों तक सड़कें बनाई जाएंगीं.

उन्होंने कहा कि जहां सड़क बनायी जाएगी, वहां सम्बन्धित युवक/युवती का सारा विवरण दर्शाते हुये बड़ा बोर्ड भी लगाया जायेगा, ताकि अन्य छात्र/छात्राओं को इससे प्रेरणा मिल सके.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस संबंध में निर्देश दिया है कि आवंटित बजट का जल्द से जल्द सदुपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाय बता दें लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में काम शुरू भी कर दिया है.

road ias

2019 की आईएएस टॉपर सुलतानपुर की प्रतिभा वर्मा के घर तक करीब सवा किलोमीटर की सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया गया है. ये सड़क राहुल चौराहा, लोहरामऊ मार्ग से बघराजपुर होते हुए बाइपास तक बनाई गई है.

Related Articles

Back to top button