बिहार में ठेकेदार की गोली मारकर की हत्या पुलिस जांच में जुटी
सूबे में अपराध का ग्राफ बढता हीं जा रहा है. प्रशासन के क्राइम कंट्रोल के दावे अपराधियों के बढ़ते मनोबल के आगे बौना साबित हो रहे हैं. मोतिहारी जिले में इसकी झलक दिखी जहां एक ठेकेदार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं इस घटना के बाद पुलिस गंभीरता से छानबीन में जुट गई है.
अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक वार्ड पार्षद मदन सिंह के छोटे भाई रंजीत सिंह थे और वो ठेकेदारी का काम करते थे.
रंजीत सिंह का जेल में बन्द टुन्ना सिंह और लक्ष्मी सिंह से बेहतर संबंध बताया जाता है. फिलहाल अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के तीसरी घाट के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने बाइक से आ रहे ठेकेदार के सिर में गोली मार दी. जिससे ठेकेदार वहीं अचेत होकर गिर गया.
गोली मारने के बाद अपराधी ठेकेदार की मोटरसाईकिल को लेकर फरार हो गये. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने ठेकेदार को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही ठेकेदार रंजीत सिंह ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद मौके पर वरीय अधिकारी पहुंच गए और लोगों से पूछताछ करने में जुट गए हैं.