LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशसाहित्य

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के रिजल्‍ट को किया घोषित

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. 28 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की गई कंपार्टमेंट परीक्षाओं में शामिल होने वाले कुल 36,869 छात्र अब बोर्ड की

आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में 27,704 छात्रों ने सफलता हासिल की है. 28 नवंबर से 09 दिसंबर के बीच आयोजित की गई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के रिजल्‍ट जल्‍द घोषित किए जाएंगे.

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: रिजल्‍ट के लिंक पर विजिट करें.
स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा.
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.

बोर्ड ने पहले 23 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए रिजल्‍ट जारी किए थे. कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.62 और कक्षा 12 के लिए 78.59 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

जो छात्र दो या दो साल से अधिक बार परीक्षा में फेल हुए हैं, उन्हें क्रेडिट सिस्टम में शामिल किया जा सकता है और उन्हें फिर से परीक्षा देने के लिए चार मौके दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button