राजस्थान में ठंड की मार तापमान पंहुचा माइनस 4 डिग्री
राजस्थान में ठंड की मार दिनों दिन बढ़ रही है. शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन फतेहपुर में पारा माइनस में दर्ज किया गया.
सोमवार को तापमान माइनस 2.6, मंगलवार को माइनस 3.2, बुधवार को माइनस 3 और गुरुवार को माइनस 4 डिग्री रहा. शुक्रवार को कड़ाके की सर्दी के कारण खुले इलाकों में पेड़, पौधों व वाहनों पर बर्फ जम गई. पाइपों में भी बर्फ जम गई.
31 दिसंबर का दिन पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक ठंडा रहा. फतेहपुर में तापमान -4 डिग्री रहा. कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कालश ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण तापमान में अभी गिरावट जारी रहेगी.
फतेहपुर में 31 दिसंबर को पारा माइनस 4 तक पहुंच गया. ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 31 दिसंबर 2011 को पारा 0.9 डिग्री, 31 दिसंबर 2012 को पारा 1.7 डिग्री, 31 दिसंबर 2013 को 2.8 डिग्री, 31 दिसंबर 2014 को माइनस 0.5 डिग्री, 31 दिसंबर 2015 को 9.4 डिग्री, 31 दिसंबर 2016 को 5.4 डिग्री, 31 दिसंबर 2017 को 0.5 डिग्री, 31 दिसंबर 2018 को माइनस 0.5 डिग्री, 31 दिसंबर 2019 को 1.5 डिग्री और 31 दिसंबर 2020 को माइनस 4 डिग्री तापमान रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार से कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि संभव है. अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, धौलपुर समेत कई जगह बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. बारिश और ओलावृष्टि 4 जनवरी तक चलेगी.