लोहिया ट्रस्ट के जरिये मुलायम-शिवपाल की बढ़ी नजदीकियां
लोहिया ट्रस्ट के बहाने पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह की सोमवार को सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई। सम्मान न मिलने के बयान के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।लोहिया ट्रस्ट की सोमवार को बैठक थी। इसके अध्यक्ष मुलायम सिंह और सचिव शिवपाल सिंह यादव हैं। बैठक में शामिल होने के लिए राम नरेश यादव (मिनी), राम सेवक यादव, राजेश यादव व अन्य ट्रस्टी शामिल हुए। इसमें डॉ. लोहिया के विचारों के प्रचार-प्रसार को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इसी बैठक के बहाने शिवपाल की मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात हुई। दो दिन पहले ही मुलायम सिंह ने भगवती सिंह के जन्म दिवस कार्यक्रम में कहा था कि अब कोई उनका सम्मान नहीं करता है।
उनके बयान के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। शिवपाल ने कहा कि वह उनका सम्मान करते हैं और करते रहेंगे। डॉ. लोहिया के समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है। उनके बीच मौजूदा हालात पर राजनीतिक चर्चा भी हुई।