LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

OnePlus भारत में जल्द करेगा लॉन्च सस्ता फिटनेस बैंड

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus जल्द ही वेयरेबल कैटिगरी में एंट्री लेने की तैयारी में है. कंपनी स्मार्टफोन के अलावा ऑडियो प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं और अब स्मार्ट वॉच और फिटनेस बैंड की बारी है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में जल्द ही OnePlus Fitness बैंड लॉन्च करेगी.

पिछले कुछ समय से OnePlus Smart Watch से जुड़ी खबरें आप सुन रहे होंगे. कंपनी के सीईओ ने स्मार्ट वॉच को एक तरह से कन्फर्म भी कर दिया है. लेकिन स्मार्ट वॉच से पहले ही कंपनी फिटनेस बैंड लेकर आ सकती है जो शाओमी के बैंड को टक्कर दे सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक वन प्लस का फिटनेस बैंड बजट सेग्मेंट में ही लॉन्च किया जाएगा. एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus के इस बजट फिटनेस बैंड को कंपनी 2021 की पहली तिमाही में ही लॉन्च कर सकती है.

बताया जा रहा है कि इस फिटनेस बैंड से कंपनी शाओमी के Mi Band 5 को टक्कर देगी. इसमें भी AMOLED डिस्प्ले, वॉटर रेजिस्टेंस और लंबी बैटरी बैकअप का फीचर मिलेगा.

खास बात ये है कि इस फिटनेस बैंड को कंपनी सबसे पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. क्योंकि यहां बजट फिटनेस बैंड की डिमांड अच्छी है. इसकी कीमत 3,000 रुपये 4000 रुपये के अंदर हो सकती है. फिलहाल कंपनी ने इस बारे में ऑफिशियल नहीं कहा है, लेकिन कुछ टिप्स्टर्स ने इसकी कथित लीक्ड फोटोज शेयर की है.

गौरतलब है कि हाल ही में वन प्लस के सीईओ ने स्मार्ट वॉच के बारे में कहा था कि गूगल के Wear OS में अभी इंप्रूवमेंट की गुंजाइश है और कंपनी चाहती है कि स्मार्ट वॉच ऐसी हो जिससे टीवी भी कंट्रोल किया जा सके. यानी कंपनी एक अलग तरह की स्मार्ट वॉच ले कर आने की तैयारी में है.

Related Articles

Back to top button