LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने नए साल पर क्या हुए पेट्रोल और डीजल के दाम ?

नए साल के पहले दिन कच्चे तेल बाजार में थोड़ी तेजी का रूख रहा. हालांकि, घरेलू बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल डीजल के भाव जारी कर दिए हैं.

आज लगातार 26वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का भाव देखें तो शनिवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये, 85.19 रुपये, 90.34 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर हैं. दिल्ली में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल का रेट 80.51 प्रति लीटर, कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं और चेन्नई में 79.21 रुपये प्रति लीटर है.

बेंगलुरु पेट्रोल का दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा पेट्रोल 83.67 रुपये और डीज़ल 74.29 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ पेट्रोल 83.59 रुपये और डीज़ल 74.21 रुपये प्रति लीटर है.
पटना पेट्रोल 86.25 रुपये और डीज़ल 79.04 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ पेट्रोल 80.59 रुपये और डीज़ल 73.61 रुपये प्रति लीटर है.

Related Articles

Back to top button