LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने 4600mAh की बैटरी वाले शियोमी Mi 11 स्मार्टफोन की क्या है कीमत ?

शियोमी ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Mi 11 को 28 दिसंबर को लॉन्च किया था, और नए साल 2021 में इस फोन की पहली सेल रखी गई. सेल में फोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

कंपनी के ऑफिशियल डेटा के मुताबिक फोन को 1 जनवरी को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया और सिर्फ 5 मिनट में इसकी 3,50,000 यूनिट बिक गई, जिसका मतलब ये हुआ कि 1.5 बिलियन यूआन (229,000$) की बिक्री हुई.

इस बात की जानकारी शियोमी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और मोबाइल फोन के प्रेसिडेंट Zeng Xuezhong द्वारा चाइनीज़ सोशल मीडिया पर दी गई. जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो नए स्नैपड्रैगन 888Soc के साथ आता है.

शियोमी Mi 11 में 6.81 इंच 3200×1440 AMOLED पैनल है. फोन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ का है. फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है.

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बिल्ट-इन हार्ट रेट सेंसर मौजूद है. फोन स्टैंडर्ड वाइट, ब्लू और ब्लैक वेरियंट में आता है. इसके अलावा रियर पर लेदर फिनिश के साथ स्मोक पर्पल और खाकी वेरिएंट भी मिलेंगे.

कैमरे के तौर पर Mi 11 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में सिंगल पंच-होल कैमरा है. इसके रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) से लेस है. फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं. सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर देने के लिए इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 55W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. शियोमी Mi 11 में हार्मन/कार्डन साउंड ट्यून के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.

फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 44,990 रुपये) है. वहीं 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 48,366 रुपये) और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन (52,866 रुपये) है.

Related Articles

Back to top button