मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी बरती जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य पर पूरा ध्यान देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है,
उन देशों से प्रदेश में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर उन्हें ट्रेस किया जाए। ऐसे व्यक्तियों को होम क्वारंटीन करते हुए लक्षण के आधार पर इनकी जांच की जाए। उन्होंने सर्विलांस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को प्रभावी रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पतालों में औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा आॅक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग को पूरी तत्परता से जारी रखने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनपद स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की गहन माॅनिटरिंग की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था के लिए सभी इन्तजाम समय से पूरे हों।
वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन तथा सुरक्षित भण्डारण के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी सतर्कता बरतना आवश्यक होगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा लखनऊ के 06 स्थलों पर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रस्तावित ड्राई रन के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसके दृष्टिगत लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में लगातार जागरूक किया जाए। जागरूकता कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए।
उन्होंने जनपदों में स्थापित इन्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए हैं।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल,
अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल,
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री आलोक कुमार,
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।