मनोरंजनवीडियो

‘धाकड़’ टीम के साथ कंगना ने मनाया न्यू इयर, भतीजे संग डांस करती आईं नजर, देंखे वीडियो

बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर होने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नए साल का स्वागत अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की टीम के साथ किया। हुआ यूँ कि बीते कल ‘धाकड़’ फिल्म से जुड़े लोगों के लिए कंगना ने नए साल पर अपने घर पर एक शानदार ब्रंच रखा था। इस दोरान ब्रंच पार्टी में उनके घरवाले भी नजर आए।

आप देख सकते हैं कंगना ने पार्टी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बोर्ड को सजाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कंगना सफेद रंग की ड्रेस पहने हुई हैं और एक बोर्ड को फूलों से डेकोरेट कर रही हैं। वहीं बोर्ड पर लिखा है- ‘वेलकम टू 2021।’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1344878015197683713?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1344878015197683713%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkangana-ranaut-hosts-new-year-special-brunch-for-her-dhaakad-team-sc87-nu612-ta612-1420969-1.html

इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”धाकड़ टीम के लिए एक छोटा सा ब्रंच रखा है। ये टीम बिना थके और बिना रुके हॉलीडे के दौरान भी काम करती रही। घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि 2021 बेहतरीन जाएगा।” वैसे इसके अलावा कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी इस पार्टी की कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आप देख सकते हैं रंगोली के शेयर किए गए एक वीडियो में कंगना अपने भतीजे और उसके दोस्तों संग डांस करती दिखाई दे रही हैं।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- ‘कभी साडी गली।’ इसके अलावा रंगोली ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें कंगना रनौत मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रंगोली ने कैप्शन दिया है- ‘ये दिन उन लोगों के साथ सेलिब्रेट किया जो प्रेरणादायक हैं।’ काम के बारे में बात करें तो जल्द ही कंगना फिल्म ‘थलाइवी’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है।

Related Articles

Back to top button