LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

आई0सी0डी0एस0 कार्यक्रम के हेतु प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष चतुर्थ त्रैमास हेतु 33 करोड़ 51 लाख 40 हजार की वित्तीय स्वीकृति जारी

प्रदेश सरकार ने बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष चतुर्थ त्रैमास हेतु 33 करोड़ 51 लाख 40 हजार की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस  सम्बन्ध में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा शासनादेश जारी किया है।

जारी शासनादेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 मे आई0सी0डी0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत होने वाले व्ययों को वहन करने हेतु प्राविधानित धनराशि रूपया 13938.43 लाख (रूपया एक अरब उनतालिस करोड़ अड़तीस लाख तैतालिस हजार मात्र)

के सापेक्ष चतुर्थ त्रैमास हेतु रूपये 3351.40 लाख (रूपये तैतीस करोड़ इक्यावन लाख चालीस हजार मात्र) की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति  शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button