जाने आज सोने एवं चांदी के दाम में आई गिरावट या आया उछाल ?
नए कैलेंडर वर्ष 2020 के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को सोने का दाम 20 रुपये की गिरावट के साथ 49,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
इससे पिछले सत्र में यानी गुरुवार को सोने का भाव 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज ने जानकारी दी है कि चांदी की कीमत भी 404 रुपये की गिरावट के साथ 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,895 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसी तरह चांदी की कीमत 26.34 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा इस सप्ताह कोई बड़ा आर्थिक आंकड़ा सामने नहीं आया और वैश्विक संकेत मिले-जुले रहे। ऐसे में सोने की ट्रेडिंग एक निश्चित रेंज के अंदर हुई
उन्होंने कहा कि छुट्टी की वजह से कम वॉल्यूम में कारोबार हुआ और इस वजह से दिन के कारोबार के दौरान कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:47 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 58 रुपये यानी 0.09 फीसद की तेजी के साथ 68,163 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।
इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,105 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 90 रुपये यानी 0.13 फीसद की तेजी के साथ 69,158 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।