LIVE TVMain Slideखबर 50देश

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा

औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार चार लोगों की मौत हो गई. स्कूटी सवार बहन के घर से नया साल मनाने के बाद घर लौट रहे थे.

पुलिस ने पीछा करके डंपर को पकड़कर चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

औरैया शहर के मोहल्ला भीखमपुर दयालपुर निवासी 23 वर्षीय राज गौतम गुजरात के वडोदरा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. 25 दिसंबर को वह घर लौटा था. राजगौतम ने बाबरपुर में रहने वाली बहन से मिलकर घर लौट रहे थे.

इस हादसे में राज गौतम पुत्र तार बाबू (23) वर्ष, प्रीति पुत्री तार बाबू (20) वर्ष, अपने बड़े भाई के पुत्र व पुत्री विजय पुत्र रंजीत (10) वर्षीय एवं पुत्री रंजीत (12) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि आज सुबह वह 10 बजे बाबरपुर से लौट रहा था और एक ही स्कूटी में चारों भाई-बहन सवार थे. करीब 11 बजे चिरूहली ओवरब्रिज पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी टक्कर से चारों भाई-बहन सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे स्वजन की चीख पुकार से कोहराम मच गया. पुलिस ने हादसे के बाद फरार डंपर को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button