प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर दी बधाई
देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बड़ा ऐलान कर दिया है. DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी है.
DCGI से मंजूरी मिलने के बाद इन दोनों कोरोना वैक्सीन को अब आम लोगों को लगाया जा सकेगा. वैज्ञानिकों की इस सफलता पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो टीकों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है वे भारत में बने हैं! यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के हमारे वैज्ञानिकों के सपने को दर्शाता है, जिसके मूल में मरीजों की देखभाल और करुणा है.
It would make every Indian proud that the two vaccines that have been given emergency use approval are made in India! This shows the eagerness of our scientific community to fulfil the dream of an Aatmanirbhar Bharat, at the root of which is care and compassion.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2021
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला कोराना वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, सभी को नया साल मुबारक हो!
सभी जोखिम जो सिरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन को स्टॉक करने के लिए उठाए थे, उसका आखिकार बेहत परिणाम सामने आया है. भारत का पहला कोविड 19 वैक्सीन अगले हफ्ते तक आपके सामने होगा. यह पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है.
बता दें कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपातकाल के लिए मंजूरी दी गई है. सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बना रहा है.
Happy new year, everyone! All the risks @SerumInstIndia took with stockpiling the vaccine, have finally paid off. COVISHIELD, India's first COVID-19 vaccine is approved, safe, effective and ready to roll-out in the coming weeks. pic.twitter.com/TcKh4bZIKK
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 3, 2021
डीसीजीआई ने जानकारी दी है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. टीकाकरण के दौरान इन वैक्सीन की 2-2 डोज दी जाएंगी. वहीं कैडिल हेल्थकेयर की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण को भी मंजूरी दी गई है.