LIVE TVMain Slideखबर 50देशस्वास्थ्य

अखिलेश यादव के कोरोना की वैक्सीन पर दिए बेतुके बयान का कांग्रेस पार्टी ने किया समर्थन

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन पर दिए बेतुके बयान का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है कि अखिलेश के बयान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, वैक्सीन का विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल हो सकता है. कल समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा था कि वह बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.

आज कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा जिस तरीके से केंद्र सरकार सीबीआई, आईबी, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर रही है, तो वैक्सीन तो एक ऐसी चीज है

जिसका आम आदमी के साथ निश्चित तौर से इसका इस्तेमाल नहीं होगा, लेकिन विपक्ष के नेताओं को डर तो लगेगा. क्योंकि ऐसे हाथों में सरकार है, जो देश के विपक्ष को या तो जेल में देखना चाहती है या उनकी राजनीति खत्म करना चाहती है. तो अखिलेश यादव के बयान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना.

उन्होंने कहा था मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा का फैलाया गया कोरोना वायरस का संक्रमण तो केवल विपक्ष के लिए है, जिससे कि कोरोना वायरस के नाम पर विपक्ष प्रदेश तथा देश में कोई कार्यक्रम न कर सके. लॉकडाउन के दौरान तो भाजपा इसे थाली बजाकर दूर कर रही थी. फिर अब ड्राई रन की क्या जरूरत है.

Related Articles

Back to top button