पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बढ़ी ठण्ड
देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ ही रविवार को मैदानी इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली. मैदानी इलाकों में रविवार को तेज गरज के साथ बारिश हुई.
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 8:30 बजे से लेकर रविवार दोपहर 2:30 बजे तक करीब 36 घंटे के अंदर 40 एमएम बारिश दर्ज की गई. यह जनवरी की औसत वर्षा 21.7 एमएम से भी अधिक है.
तेज बारिश से जगह जगह जलभराव की स्थिति रही. वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार और अन्य कुछ राज्यों में मंगलवार तक बारिश होने का पूर्वानुमान है.
उत्तर भारत में पांच जनवरी तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बारिश के अलावा ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है. आईएमडी के मुताबिक,
इस तरह की मौसमी गतिविधियां मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान) में रविवार और सोमवार को जबकि सोमवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में चरम पर रहेंगी.
विभाग ने कहा कि बारिश के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी भागों में उत्तरी-उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने का अनुमान है, जिसके चलते सात जनवरी से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के दूर-दराज के स्थानों पर जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में रविवार को फिर बर्फबारी हुई, जबकि उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हुई है. कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर कल रात और आज सुबह बर्फबारी होने के कारण इसका शेष देश से सड़क एवं हवाई संपर्क टूट गया है.
04-01-2021:0510; Light to moderate intensity rain would occur over Mehndipur, Balaji, Nadbai, Deeg (Rajasthan), Aligarh, Jattari, Iglas, Khair, Sikandra Rao, Sahaswan, Kasganj, Mathura, Raya, Hathras, Rampur, Barsana (U.P), Palwal, Aurangabad, during the next 2 hours. pic.twitter.com/YowYeWYiAV
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 3, 2021
बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया तथा श्रीनगर हवाईअड्डा आने-जाने वाली उड़ानें भी बाधित हुई. श्रीनगर में तीन से चार इंच बर्फबारी हुई, जबकि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में नौ इंच बर्फबारी हुई. जवाहर सुरंग के आसपास के इलाकों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई.
पंजाब और हरियाणा में बारिश के बाद रविवार को ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. हिसार, रोहतक, भिवानी, लुधियाना समेत कई स्थानों पर कोहरा भी छाया रहा.
Currently, WD lies over Central Pakistan and a trough extends in lower levels from north Punjab to Northeast Arabian Sea.
Interaction taking place bet swly winds from Arabian Sea associated with the Western Disturbance & sely winds in association with the lower level trough.2/3 pic.twitter.com/kTzG29tAYO— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 3, 2021
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में पंजाब और हरियाणा में कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हुई.
राज्य में बांदा 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर सोमवार को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.