भारतीय शेयर बाजार के जाने हाल ?
शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई है और नए साल के दूसरे ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी खुले हैं. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 240 अंकों का उछाल देखने को मिला है और ये पहली बार 48,000 के लेवल को पार कर गया है.
आज शुरुआती मिनट में ही सेंसेक्स 48110 के ऊपरी स्तर पर दिखाई दिया और निफ्टी 68.50 अंक ऊपर यानी 0.5 फीसदी चढ़कर 14,087 पर ट्रेड कर रहा है.
घरेलू स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग हो चुकी है और जैसी उम्मीद थी बाजार ने दमदार शुरुआत की है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 194.91 अंक यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 48,063.89 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 66.80 अंक ऊपर यानी 14085.30 पर कारोबार कर रहा है.
घरेलू शेयर बाजार लगातार नए-नए हाई बना रहा है और आज भी ग्लोबल संकेतों के मजबूत होने के चलते ये उम्मीद की जा रही है कि आज फिर रिकॉर्ड हाई को बाजार छू सकता है.
सेंसेक्स 48,000 के पार निकल सकता है और निफ्टी में भी नया शिखर देखने को मिल सकता है. आज एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं और ज्यादातर देशों के बाजार ग्रीन जोन में नजर आ रहे हैं. हालांकि जापान का निक्केई करीब 100 अंक नीचे है
शुक्रवार को सेंसेक्स 117.65 अंक यानी 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 47,868.98 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का निफ्टी 36.75 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 14,018.50 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा.