बनिहाल टनल के पास हुई बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर लगा जाम
इन दिनों कश्मीर की रंगत भी बदल गई है. फिजाओं में बर्फ ही बर्फ दिख रहा है. श्रीनगर, गुलमर्ग औऱ तमाम पहाड़ी इलाकों पर सफेद चादर बिछी हुई है. कल भी वहां जमकर बर्फबारी हुई.
उत्तर कश्मीर के अधिकतर इलाकों में रविवार को देर रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी. जानकारी के मुताबिक कल श्रीनगर में करीब 4 इंच तक बर्फबारी हुई. वहीं काजीगुंड में करीब 9 इंच तक बर्फ की मोटी परत बिछ गई. इस मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.
जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से जबरदस्त शीत लहर चल रही है. घाटी में तो जैसे सफेद चादर ही बिछ गई है. श्रीनगर का लाल चौक पूरी तरह से बर्फ में लिपटा हुआ है, सड़कों पर और घरों पर बर्फ ही बर्फ है.
बाजार लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से सुनसान पड़े हैं. श्रीनगर में लगातार हो रही बर्फबारी का असर जम्मू तक पड़ा है. बनिहाल टनल के पास हो रही बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर जम्मू के ट्रैफिक को रोकना पड़ा. इससे हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई.
उत्तराखंड और हिमाचल, इन दोनों राज्यों में बर्फबारी ने जीना मुहाल कर दिया है. कई जगह हुई बारिश ने शीतलहर को जानलेवा तक बना दिया है. ऊपरी इलाके बर्फ की सफेद चादर में छिप गए हैं जबकि निचले इलाकों में प्रचंड ठंड ने रोजमर्रा की जिंदगी पर अच्छा खासा असर डाला है.
मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले कुछ दिन इस शीतलहर को झेलना पड़ेगा. नए साल का जश्न मनाने गए सैकड़ों सैलानी अटल टनल के पास बर्फ में फंस गए.
कुल्लू जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर रविवार को सभी सैलानियों को सुरक्षित निकालने में कामयाबी हासिल की. बता दें कि वहां 300 से ज्यादा पर्यटक भारी बर्फबारी की वजह से फंसे हुए थे.
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में फिर से मौसम ने करवट ली है. मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर इस जगह पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रुक-रुक के बर्फ़बारी हो रही है.
इन सबके बीच पर्यटकों का आना लगातार जारी है. नए साल के मौके पर पहुंचे कई पर्यटक तो इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए वहीं रूके हुए हैं. इन दिनों वहां पर्यटकों की भीड़ है. पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफ़ेद चादर उन्हें लुभा रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में फिर से ज़बरदस्त बर्फ़बारी के आसार हैं.
बद्रीनाथ धाम में हल्की बर्फबारी की वजह से फिर कड़ाके की ठंड असर दिखाने लगी है. इस बार चमोली में बर्फबारी बहुत कम हुई है. लेकिन कड़कड़ाती सर्दी से जनजीवन पर बड़ा असर दिख रहा है.
मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज से 48 घंटे तक जबरदस्त बर्फबारी हो सकती है. स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि सड़कों पर बर्फ की परत को हटाने का काम फौरन कर दिया जाए.