SSC ने CGL परीक्षा देने वाले कैंडीडेट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर
कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा-2020 के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी की है. इसके बारे में जानकारी लेने के लिए कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
नोटिस में कहा गया है कैंडीडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 के पहले पहले ऑनलाइन अप्लीकेसन को सब्मिट कर दें और आखिरी तारीख का इंतज़ार न करें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सकें.
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
– होमपेज पर रजिस्टर वाले लिंक पर जाएं.
– अपना लॉगइन अकाउंट बनाएं और सारे संबंधित डिटेल को एंटर करें.
– अप्लीकेशन फॉर्म को भरें और सारे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
-अप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
-सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्टर करने की आखिरी तारीख- 31 जनवरी, 2021
ऑनलाइन पेमेंट की आखिरी तारीख- 2 फरवरी 2021
ऑफलाइन चालान की आखिरी तारीख- 6 फरवरी, 2021
कंप्यूटर आधारित टियर-1 परीक्षा की तारीख- 29 मई 2021
परीक्षा के लिए टेंटेटिव वैकेंसी- 6506
इन पदों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर.