LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद डॉक्टर महिला को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद एक 32 साल की डॉक्टर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेक्सिकन अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि महिला को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन लेगने के बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महिला में इंसेफैलोमाईलिटिस की बात सामने आयी है. जिसमें दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड में सूजन देखने को मिलती है. मिनिस्ट्री ने बताया कि डॉक्टर को एलर्जिक रिएक्शन की पहले से परेशानी है.

उन्होंने कहा कि अभी इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि वैक्सीन के लगने की वजह से महिला डॉक्टर के स्वास्थ्य में परेशानी हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद ऐसा कोई मामला देखने को नहीं मिला है.

वहीं, मामले को लेकर अभी फाइजर-बायोएनटेक की तरफ से किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं आयी है. आपको बता दें, मेक्सिको में अब तक 1 लाख 26 हजार 500 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में 24 दिस्बंर से कोरोना की वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया है. हेल्थ वर्कर्स को सबसे पहले वैक्सीन दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button