LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार जारी 17 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 17 लोगों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख् या 8,403 पहुंच गई है जबकि 769 नए संक्रमितों के पाए जाने के बाद प्रदेश में अब तक के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,88,171 हो गई है.

यूपी में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 12,858 है जिनमें 5,269 लोग घर में और 1,321 प्राइवेट अस्पताल और बाकी सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

यहां पिछले 24 घंटे में 769 नए मरीज मिले. यहां अब तक कुल 5,66,910 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.39 प्रतिशत हो गई है.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 502 नए मामले रविवार को आए, इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,09,821 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से 5 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख् या 2,710 हो गई है.

राज्य में अब तक कुल 2,98,620 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 502 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,09,821 हो गई जिनमें से 8,491 रोगी उपचाराधीन हैं.

Related Articles

Back to top button