मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में स्व0 श्रीमती ओमलता देवी शाह पत्नी स्व0 श्री परमानन्द शाह की 13वीं पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में स्व0 श्रीमती ओमलता देवी शाह पत्नी स्व0 श्री परमानन्द शाह की 13वीं पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने साधु-सन्तों व गरीबों को कम्बल तथा छात्रों को स्वेटर वितरित किए।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समृद्ध व्यक्तियों को अपनी कमाई का एक हिस्सा वंचित, गरीब और लाचार लोगों को दान कर पुण्य कमाना चाहिए।
यही सभ्य समाज की निशानी है। अगर सभी ऐसा करें, तो कोई भूखा नहीं सोएगा और कोई गरीब नहीं रहेगा। इसी को राम राज्य कहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों से शाह परिवार द्वारा अपनी माता जी की स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ठण्ड के समय गरीबों को वस्त्र उपलब्ध कराना अत्यन्त पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि समाज की व्यवस्था सफलतापूर्वक तभी संचालित होती है, जब लोग दान और दया के कार्य से जुड़ते हैं।
वर्तमान में इसकी महत्ता बढ़ गई है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए। ऐसी व्यवस्थाओं से ही सभी का भला होता है।
इस अवसर पर सांसद श्री रवि किशन, जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।