दिल्ली में बारिश ने तोडा 10 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कल दस साल बाद जबरदस्त बारिश हुई। संभावना है कि आज भी बारिश हो सकती है। कल दिल्ली के कुछ इलाकों में और गुरुग्राम में स्थिति ऐसी हो गई थी कि जो घर में थे वो घर में फंस गये, जो दफ्तर में थे वो दफ्तर में फंस गए और जो सड़क पर थे वो तो किनारा तलाश रहे थे। एक दिन पहले दिल्ली और इसके आसपास ऐसी बारिश हुई कि पानी घर तक में घुस गया और मौसम विभाग अब जो कहा है वो और लोगों को डरा रहा है।
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है। आज भी दफ्तर पहुंचने में परेशानी हो सकती है क्योंकि बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने से ट्रैफिक जाम हो सकता है। धौला कुआं, द्वारका और जनकपुरी इलाके में भारी बारिश की संभावना है।
कुल मिलाकर आज भी हालत कल जैसी ही हो सकती है। ना आप घर से निकल सकते हैं। ना दफ्तर जा सकते हैं। ना स्कूल जा सकते हैं। एक लाइन में पूरी कहानी सिर्फ इतनी है अगर आज भी कल जैसी बारिश हुई तो पूरा शहर एक बार फिर डूब जाएगा।