LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

रिचा चड्ढा ने फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर किया रिलीज

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम रिचा चड्ढा अपने दमदार अभिनय के लिए चर्चा में रहती हैं. अपने अभिनय से उन्होंने बड़े पर्दे पर अपना लोहा मनवाया है. हाल ही में रिचा की फिल्म शकीला रिलीज हुई थी जिसमें उनका बोल्ड और अलग अंदाज देखने को मिला है. रिचा अब अपनी अगली फिल्म के साथ दस्तक देने के लिए आ गई हैं.

रिचा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का पहला पोस्ट रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में रिचा कथित तौर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का किरदार निभाने वाली हैं. फिल्म में मानव कौल और सौरभ शुक्ला भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

रिचा चड्ढा ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा- अपनी नई फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर को आप सबके सामने लाने में मुझे बेहद खुशी हो रही है. ये एक अछूत की जिंदगी पर आधारित पॉलिटिकल ड्रामा है जो अपनी स्थिति से लड़ती है और जीवन में कुछ बड़ा हासिल करती है. 22 जनवरी को फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी. जुड़े रहिए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचा चड्ढा ने 2019 के नवंबर और दिसंबर में ही फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग को महज 40 दिनों में पूरा कर लिया था. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई थी.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए रिचा ने उस वक्त कहा था कि उनका ये रोल अबतक का सबसे मुश्किल रोल है. ये फिल्म जुलाई 2020 में ही रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी. अब ये फिल्म 22 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Related Articles

Back to top button